बाढ़ : बाढ़ थाना क्षेत्र के पुराई बागी गांव में सैप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने के दौरान चार मजदूरों को दम घुटने से मौत हो गयी।बताया जाता है कि नीतीश राम के घर में काम करने के दौरान यह हृदयविदारक घटना हुई,इस हादसे की सूचना मिलते ही फ़ौरन घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई।मजदूरों को बचाने का अथक प्रयास किया गया,पर तब तक काफी देर हो चुकी थी।
मृतक मजदूरों में विट्टू कुमार, गोपाल राम, भोला राम और पवन राम शामिल है। मृतक मजदूर जिनके घर में काम कर रहे थे वो सब एक-दूसरे के फरीक हैं। हादसे के बाद पूरे परिवार में हाहाकार मच गया और परिजनों का रोते-रोते बूरा हाल है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नवनिर्मित शौचालय टंकी की सेंटरिंग खोलने के लिए चारों मजदूर एक-एक करके अंदर गए और बहीं मजदूर फंस गये, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी तथा दम घुटने के कारण उन चारों की मौत हो गयी।
मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम शुभम कुमार ने ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस मौके पर भेजा और फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन सारी कवायदें बेकार हो गयीं और 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी। रेस्क्यू कर चारों मजदूर को बाहर निकाल गया और मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट