पटना : पटना जिले के बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में एसडीएम आशीष कुमार ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। अचानक हुए निरीक्षण से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आशीष कुमार ने नवनिर्मित भवन में संचालित आउटडोर, आकस्मिक कक्ष, प्रयोगशाला तथा दवा भंडार कक्ष का गहन निरीक्षण किया।
इस क्रम में उन्होंने अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं, मरीजों की सुविधा तथा चिकित्सकीय सेवाओं की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुछ चिकित्सक अपने कर्तव्य से अनुपस्थित पाए गए। इस पर एसडीएम ने संबंधित चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनकी अनुपस्थित अवधि का वेतन काटने की अनुशंसा जिलाधिकारी, पटना को भेजने की बात कही।
एसडीएम आशीष कुमार ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन चिकित्सकों की अनाधिकृत अनुपस्थिति पर गंभीर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ के उपाधीक्षक द्वारा अनुपस्थित चिकित्सकों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जाना गंभीर लापरवाही है। इस संबंध में एसडीएम ने उपाधीक्षक को व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाने का निर्देश देते हुए कड़ी चेतावनी दी, ताकि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोहराई न जाए।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट