बाढ़ : भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ से जुड़े पुराने एवं नए सभी सदस्यों का सम्मान किया जाएगा, लेकिन संगठन में किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान ने कही। उन्होंने बिहार की राजधानी पटना के बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय के समीप नवादा पंचायत में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश भर के भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिकों के हक–हकूक के लिए वर्ष 1990 के दशक से अब तक निरंतर संघर्ष किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा मालगोदाम श्रमिकों को उनका वाजिब हक दिलाने की दिशा में सकारात्मक पहल की गई है, जिसके लिए भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिकों की ओर से हम प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को हार्दिक बधाई देते हैं।
राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान ने संघ के स्थापना काल से अब तक संघर्षरत रहे सदस्यों एवं सहयोगियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे मालगोदाम में कार्यरत श्रमिकों के लिए बनाए गए श्रमिक कोड का विधिवत संचालन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार तथा उनके सहयोगियों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार ने कहा कि श्रमिकों को उनके वाजिब अधिकार दिलाने के लिए संघ हर समय प्रयासरत है। उन्होंने केंद्र सरकार एवं विशेष रूप से रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रमिकों के हित में लागू किए गए श्रमिक कोड से भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिकों का भविष्य सुरक्षित और सुदृढ़ होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार पासवान ने की, जबकि संचालन शिरोमणि दूबे ने किया। सम्मेलन में बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश सहित तीन राज्यों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान संतोषमणि निषाद, राम सवारे, रविरंजन, अनिल गुप्ता, सरिता चौरसिया, प्रतिमा सिंह, संजीव, रमण, राजकुमार, धर्मेंद्र सोनकर, संतोष सिंह, शिवबालक, सुरेश पासवान, शिवप्रसाद यादव सहित कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान एवं राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार का अभिनंदन कर आभार प्रकट किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट