बाढ़। संविधान दिवस के अवसर पर बाढ़ एनटीपीसी में नए प्रशासनिक भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकारी निदेशक जी. श्रीनिवास राव के नेतृत्व में परियोजना कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कराया गया। भारतीय संविधान के अंगीकरण की 76वीं वर्षगांठ पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन–एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी निदेशक जी. श्रीनिवास राव ने अंग्रेजी में तथा प्रचालन एवं अनुरक्षण महाप्रबंधक श्रीकांत केरहालकर ने हिंदी में उपस्थित परियोजना कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। इसके साथ ही संविधान निर्माण की ऐतिहासिक प्रक्रिया, संविधान सभा की बहसों और संविधान निर्माताओं के योगदान पर आधारित एक प्रेरणादायक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया, जिसे प्रतिभागियों ने काफी सराहा।
कार्यक्रम में अनुरक्षण एवं एडीएम महाप्रबंधक अजीत कुमार सिंह, प्रचालन एवं ईंधन प्रबंधक महाप्रबंधक अरुण कुमार सिंह सहित एनटीपीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में परियोजनाकर्मी उपस्थित रहे। इधर स्थानीय पत्रकारों ने एक बार फिर यह मुद्दा उठाया कि परियोजना की प्रगति और अन्य कार्यक्रमों की आधिकारिक जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा समय पर उपलब्ध नहीं कराई जाती, जिससे मीडिया और एनटीपीसी के बीच संवादहीनता बनी रहती है। इसके कारण केंद्र व राज्य सरकार के स्तर पर तथा आम लोगों तक एनटीपीसी से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएँ पहुँचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट