बाढ़ के गुलाबबाग स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर मैदान में राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गदगद हो उठे। उन्होंने स्वयं माइक संभालते हुए कहा—“आप लोग एक बार राजद को अपना वोट देकर हमें मुख्यमंत्री बनाइए। हमारी सरकार बनते ही बाढ़ को जिला का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही, जिन घरों में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उन घरों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।” तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनने पर माई-बहिन योजना लागू की जाएगी और युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा।
सभा में उमड़े जनसैलाब से तेजस्वी यादव ने सवाल किया “क्या आप सब राजद के लालटेन चिन्ह पर वोट देकर बाढ़ से हमारे प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को जिताएंगे?” इस पर भीड़ ने जोरदार तालियां बजाकर और हामी भरकर समर्थन जताया। तत्पश्चात तेजस्वी यादव ने मंच पर लल्लू मुखिया को माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। सभा का संयोजन रणवीर कुमार यादव ने किया, जबकि संचालन कांग्रेस नेता हेमंत कुमार ने किया।
सभा को कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार सिंह, भोला शर्मा, रामनरेश राही, पूर्व चेयरमैन राजीब कुमार चुन्ना, प्रखंड प्रमुख उपेंद्र पासवान, राजद जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया, जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जित्तू जी, सत्येंद्र यादव, नीलमणि सिंह कुंदन, राजकुमार यादव, कुमार नवनीत हिमांशु, रजनीश भगत उर्फ मिक्की जी, कनक देवी, आरिफ नवाज सहित महागठबंधन के कई नेताओं ने संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए जनता से अपील की कि वे राजद के लालटेन चुनाव चिन्ह पर वोट देकर प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को विजयी बनाएं।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट