बाढ़ : बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में बाढ़ और मोकामा विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें कुल 110 लोगों की गिरफ्तारी के साथ अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एएसपी (बाढ़-01) राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पटना पुलिस द्वारा विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में सघन छापेमारी की गई। इसमें वारंटी, फरार अभियुक्तों और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी के दौरान तीन अवैध हथियार, छह जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए गए हैं। साथ ही असामाजिक तत्वों पर सीसीए (Crime Control Act) के तहत भी कार्रवाई की गई है।एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार का भय या चुनावी व्यवधान उत्पन्न न हो सके। उन्होंने कहा कि “चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में कराने के लिए पुलिस हर स्तर पर सतर्क है। किसी भी सूरत में असामाजिक या आपराधिक तत्वों को चुनाव को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
उन्होंने बताया कि बाढ़ और मोकामा दोनों ही विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील माने जा रहे हैं। मोकामा सीट से एक ओर एनडीए समर्थित जद(यू) प्रत्याशी और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी वीणा देवी (पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी) मैदान में हैं। इसी तरह बाढ़ विधानसभा से राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा हुए हैं और बाहुबली छवि के नेता माने जाते हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस की सक्रियता और लगातार चल रहे विशेष अभियान से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट