बाढ़ : नगर के गुलाबबाग स्थित गुरु कृपा हॉल में बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी लल्लू मुखिया ने कहा कि उन्हें सर्व समाज का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि महागठबंधन का हर कार्यकर्ता “लल्लू मुखिया” बनकर तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में जुट जाए। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं, बल्कि धर्म और जाति के नाम पर समाज को बाँटने वाली फासीवादी विचारधारा से है। बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड नरेंद्र जी ने की तथा संचालन कांग्रेस नेता हेमंत कुमार ने किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के पटना जिला अध्यक्ष सरदार गुरुजीत सिंह, कॉमरेड भोला शर्मा, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार सिंह, राजद नेता सह बाढ़ नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना, कॉमरेड विनय कुमार, मो० शाहिद, जिला पार्षद विजय शंकर, पूर्व जिला पार्षद प्रभात सिंह, शिवकुमार यादव, रामनरेश राही, धरमवीर कुमार, वीआईपी के प्रदुमन बेलदार एवं मिथुन निषाद, युवा राजद के मिथिलेश कुमार यादव, युवा कांग्रेस के आरिफ नवाज, राजद युवा जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, राजद नेता रणवीर सिंह, बाढ़ प्रखंड प्रमुख उपेंद्र पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, भाकपा माले के मोहित सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुनंदन पासवान, ललन पासवान, ईश्वर पासवान, उमेश यादव, अधिवक्ता उदय कुमार चौधरी, गिरधर कुमार, रामजन्म पासवान, वार्ड पार्षद राम कुमार, बिल्लेट शर्मा समेत अनेक नेताओं ने संबोधित कर अपनी चट्टानी एकता को दोहराया।
कार्यक्रम के अंत में बेलछी प्रखंड राजद अध्यक्ष सुनील कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर मौजूद महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं ने राजद प्रत्याशी लल्लू मुखिया को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट