बाढ़ अनुमंडल सभागार में SDO चंदन कुमार की अध्यक्षता में दुर्गापूजा एवं आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा पर्व और चुनाव के दौरान शांति, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में निरोधात्मक कार्रवाई, बांड डाउन प्रक्रिया, डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध, असामाजिक और आपराधिक तत्वों पर त्वरित कार्रवाई, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, तथा आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस बैठक में सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह, सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाढ़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, मोकामा एवं बख्तियारपुर नगर परिषदों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी थाना के थानाध्यक्ष, अग्निशमन अधिकारी, विद्युत अभियंता सहित अन्य सभी संबंधित सरकारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान SDO चंदन कुमार ने सभी पूजा पंडालों के व्यवस्थापकों एवं संयोजकों को निर्देश दिया कि मूर्ति स्थापना एवं विसर्जन के लिए समय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त कर लें। साथ ही उन्होंने कृत्रिम तालाबों की मरम्मत, उचित व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट