बाढ़ : नगर के जगन्नाथन हाई स्कूल रोड स्थित एक निजी कमिटी हॉल में टीम रविरंजन के बैनर तले शिक्षक दिवस पर भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, प्रख्यात समाजसेवी प्रो. शंकर सिंह ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
इसके बाद उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों और टीम रविरंजन के युवाओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. शंकर सिंह, पूर्व प्राचार्य उपेंद्र सिंह, पूर्व प्राचार्य सतेंद्र कुमार सिंह, विकास नारायण पंडित और वासुदेव मल्लिक सहित कई वक्ताओं ने जीवन में शिक्षक की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रभाकर सिन्हा ने किया। वहीं, इस अवसर पर आयोजक एवं युवा नेता रविरंजन ने कई शिक्षकों और उपस्थित लोगों को गुलाब का फूल, डायरी, कलम एवं अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस आयोजन की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है और इसे शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता की मिसाल माना जा रहा है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट