बाढ़ : बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के टेकाविगहा फोरलेन के पास श्रीकमलेश्वरी ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में रविवार को कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाया। साथ ही उन्होंने पूर्व भाजपा विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया की सराहना की और उन्हें एक कर्मठ एवं जुझारू नेता बताया।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित राष्ट्र की दिशा में अग्रसर है, वहीं बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में समग्र विकास हुआ है। उन्होंने नीतीश कुमार को “ओल्ड इज गोल्ड” बताते हुए कहा कि उनके अनुभव और नेतृत्व में बिहार की पहचान देशभर में बनी है। रविशंकर प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीढ़ बताते हुए सम्मेलन की भव्यता और सफलता के लिए बख्तियारपुर के पूर्व भाजपा विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया की सराहना की और उन्हें एक कर्मठ एवं जुझारू नेता बताया। उन्होंने कहा कि लल्लू मुखिया जैसे समर्पित नेताओं की मेहनत से ही पार्टी जन-जन तक पहुंच रही है।
सम्मेलन में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार और सांसद शांभवी चौधरी ने भी एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। नेताओं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बिहार को कई विकास योजनाओं और तोहफों से नवाजा है, जो आम जनता के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने मंच से सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस तरह से भीषण गर्मी के बावजूद आप सभी सम्मेलन में शामिल हुए हैं, वह दर्शाता है कि पार्टी के लिए आपका समर्पण कितना मजबूत है। उन्होंने भावुक होकर कहा, “आपके पसीने की कद्र हम अपने खून की बूंद-बूंद बहाकर करेंगे।”
सम्मेलन में पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रसाद, नेता राजेन्द्र कुमार राणा, अरुण शाह, संजय कुमार यादबेन्दू, जदयू जिला उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रूपेश सिंह, खुशरूपुर प्रभारी अनिता पाटनी, कोषाध्यक्ष सुभाष शर्मा, प्रदेश नेता सज्जन यादव, अजय सिंह, रविप्रकाश, दीपक सिन्हा, प्रीत चैतन्य, विपिन यादव, पप्पू कुमार, गोपाल लोहिया, संदीप यादव, मोहम्मद शाहिल समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान “मोदी-नीतीश जिंदाबाद” और “रविशंकर प्रसाद – लल्लू मुखिया जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट