बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के साथ “विद्युत उपभोक्ता के साथ संवाद कार्यक्रम” के तहत लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव जी और पटना महानगर जिलाध्यक्ष रूप नारायण मेहता भी अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहे। अनुदान पर बिजली मिलने से लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा है तथा इससे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिली है।
बिहार की जनता गदगद है, क्योंकि अब बिजली मुफ़्त है,घर-घर रोशनी है और राज्य “अंजोर युक्त बिहार” की ओर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद किया गया। पटना जिले के कुल 152 जगह पर वर्चुअल माध्यम से लोग इस कार्यक्रम में जुड़े, जिसमे लगभग 76000 उपभोक्ता एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए। पटना जिले का मुख्य कार्यक्रम ऊर्जा ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमे 1000 लोग आए थे।मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक संजीव चौरसिया, विधान परिषद सदस्य श्रवण कुमार,बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष उपस्थित थे।
जिला प्रशासन से जिलाधिकारी, विकास उपायुक्त एवं जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी थे। ऊर्जा विभाग से पेसू के महाप्रबंधक,सभी अधीक्षण अभियंता,कार्यपालक अभियंता एवं कर्मी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मौजूद उपभोक्ता द्वारा मुख्यमंत्री को स्लोगन के माध्यम से धन्यवाद प्रेषित किया गया।पटना जिले में शहरी क्षेत्र में (पेसू) कुल 5.75 लाख घरेलू उपभोक्ता है एवं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 5.5 लाख घरेलू और कुटीर ज्योति के उपभोक्ता हैं,जिनको इस योजना का लाभ मिल रहा है। जिन्हे 125 यूनिट की बिजली का कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है और अतिरिक्त यूनिट को भी पूर्व की तरह सब्सिडी के साथ प्रदान किया जा रहा है।
पटना जिले में जुलाई की खपत के अनुसार 4.25 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का खपत 125 यूनिट तक है जिन्हें इस माह में शून्य विपत्र भेजा जा रहा है तथा 11.25 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री कर पटना जिले में 63 करोड़ की अतिरिक्त सब्सिडी प्रतिमाह दी जा रही है,जो पूर्व में दी जा रही सब्सिडी के अतिरिक्त होगी।मुख्यमंत्री श्रीकुमार के उपभोंकताओं से संवाद कार्यक्रम शामिल होने के लिये राजधानी पटना के प्राचीन चर्चित अनुमंडल एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनैतिक कर्मस्थली ” बाढ़ ” के डाकबंगला परिसर में भी माह अप्रैल 2025 के विपत्र में उपयोग किए गए यूनिट से 125 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने सम्बन्धी विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता,कनीय विद्युत अभियंता एवं अन्य विद्युतकर्मियों के अलावे नगर परिषद के सभापति संजय कुमार उर्फ गाय माता सहित अनेकों लोग मौजूद थे।बहीं नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 125 यूनिट निःशुल्क बिजली फ्री योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे विशेषकर गरीबों एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को काफी राहत होगी और यह योजना सभी के हित में है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट