बाढ़ : हम अपने विधान सभा क्षेत्र की विकास की चिंता करते हैं और विरोधियों का काम सिर्फ आलोचना करना है।यह बातें बाढ़ विधान सभा क्षेत्र भ्रमण एवं कई विकास योजनाओं का कार्यारंभ तथा उदघाटन के दौरान भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने मीडियाकर्मियों से कही।
विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने पंडारक प्रखंड के सहनौरा गांव में ग्रामीण सड़क और बाढ़ प्रखंड के नवादा गांव ग्रामीण सड़क का कार्यारंभ तथा बेलछी प्रखंड के बाघाटिल्हा और विगहा पर नव निर्मित निर्माण का उदघाटन किया। वहीं, शनिवार को विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्रीय युवाओं एवं खिलाड़ियों तथा आम जनता की मांग को पूरा करते हुये अनुग्रह नारायण सिंह खेल मैदान में 03 करोड़ 86 लाख की लागत से स्टेडियम के निर्माण का भी शिलान्यास किया।
इस मौके पर सैकड़ो लोग उपस्थित थे। विधायक श्रीज्ञानू ने बताया कि स्टेडियम में सभी चीजों का निर्माण होगा, इसमें मिट्टी भराई के साथ ड्रेनेज बनेगा और बहुत सारा काम इस स्टेडियम में होगा तथा बहुत जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा। इस स्टेडियम के बनने से शहर वासियों को काफी सहूलियत मिलेगी, हालांकि स्टेडियम निर्माण की मांग लंबे समय से चला आ रहा था। इसके बन जाने से खिलाड़ियों और धावकों को कहीं अन्य जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा।
उक्त सभी मौके पर राष्ट्र सेवा मिशन के घनश्याम सिंह मंटू, रंजन कुमार सिंह, सुनील सिंह, धीरज प्रताप सिंह, पूर्व मुखिया वीरमणी सिंह,राजीब सिंह, रणविजय सिंह, मोहन मुरारी उर्फ गोपालजी, विक्की हिन्दू, अंजनी राज, रामू कुशवाहा, मुन्ना सिंह,पप्पू सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष संजय शाह, संजीत कुमार, सूरज कुमार, विजय चौहान, दिलीप सिंह सहित अनेकों ग्रामीण पुरुष एवं महिलायें मौजूद थे। वहीं, विधायक समर्थकों ने नरेंद्र मोदी जिन्दावाद, नीतीश कुमार जिन्दावाद एवं ज्ञानू भैया जिन्दावाद की जोरदार नारेवाजी की।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट