बाढ़ : पंडारक प्रखंड के चक जलाल पंचायत के कर्मठ व धर्मपरायण समाजसेविका मुखिया बच्ची देवी की निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों की तांता लगा रहा। बच्ची देवी अपने पंचायत ही नहीं, बल्कि पंडारक क्षेत्र के टाल क्षेत्र के लोगों के बीच सहयोग तथा सेवा करने के कारण काफी लोकप्रिय महिला रहीं हैं।
मुखिया बच्ची देवी के निधन से उनका पूरा परिवार ही नहीं बल्कि पूरा इलाका शोक की लहर में डूब गया। मुखिया बच्ची देवी का अंतिम संस्कार सुविख्यात “उमानाथ मंदिर-घाट” के पास सती स्थान उत्तरवाहिनी गंगा किनारे किया गया। मुखिया बच्ची देवी की अंतिम संस्कार में उनके पुत्र सोहन पासवान, मोहन कुमार, बन्टी कुमार के अलावे कई जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट