बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल अस्पताल परिसर में 100 शैय्या के तीन मंजिले अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने के लिए प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार पहुंचे। जहां, उन्होने पोलिटेकनिक कॉलेज के नवनिर्मित भवन एवं अथमलगोला गोला में राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय (+2) उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन और नवनिर्मित अथमलगोला प्रखंड सह अंचल सह आवासीय परिसर का भी उद्घाटन किया।
मालूम हो कि बाढ़ में अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में करीब 25 करोड रुपए की लागत से 100 शैय्या बाले अस्पताल का निर्माण कराया गया है, जिसमें लोगों को अत्याधुनिक मेडिकल सुविधायें उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा बाढ़ के बिल्लोर गांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 72 करोड़ 79 लाख की लागत से नवनिर्मित भवन एवं नवनिर्मित अथमलगोला प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय परिसर तथा कन्या छात्रावास का भी उदघाटन किया। इन चारों योजनाओं से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री जयंतराज कुशवाहा, मंत्री सुमित कुमार सिंह, मंत्री हरि साहनी, बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, मोकामा विधायक नीलम देवी, विधान पार्षद नीरज कुमार मौजूद थे। वहीं प्रधान सचिव कुमार रवि, आयुक्त डॉ० चंद्रशेखर सिंह, डीएम डॉ० त्यागराजन एस० एम०, एसएसपी अवकाश कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, एडीएसओ मनोज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक के अलावे चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात थी।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट