बाढ़ : प्रसिद्ध उमानाथ गंगा घाट के पास एक इंजीनियर छात्र की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब चार घंटे बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। घर में शादी समारोह की तैयारी घटना के बाद मातम में बदल गई। रात्रि में हल्दी कलश का विधान हुआ था, और सुबह यह हादसा हो गया। घटना गंगा स्नान के समय हुई।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गंगा स्नान के दौरान एक 22 वर्षीय इंजीनियर छात्र की मौत हो गई। युवक की पहचान पंचशील नगर निवासी रमेश प्रसाद के पुत्र रितिक कुमार के तौर पर हुई है। रितिक चाचा की शादी समारोह में शामिल होने के लिए कोलकाता से घर आया था।
रितिक घटना के दिन चार लोगों के साथ गंगानदी में स्नान करने आया था। इसी दौरान रितिक गहरे पाने में जाने से डूब गया। हादसे की सूचना पाते ही परिजन आनन-फानन में उमानाथ घाट पहुंचे, जहां स्थानीय गोताखोर की मदद से शव की खोजबीन कराई। तकरीबन चार घंटे बाद शव को गंगा से बाहर निकाला गया। परिजनों ने आनन-फानन में युवक को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट