बाढ़ : अनुमंडल के गोपाल गौशाला के पास भागीरथी पेट्रोल पंप परिसर में लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष करणवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया की अध्यक्षता में पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस की 95वीं जयंती काफी धूमधाम से मनाई गई। इसका संचालन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू चंद्रवंशी ने की। जार्ज फर्नाडीस के तैलचित्र पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं, समारोह को संबोंधित करते हुये कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने जॉर्ज फर्नांडीज के आदर्शों एवं विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि जॉर्ज फर्नांडीज गरीबों और मजदूरों के लिये आजीवन संघर्ष करते रहे, हम लोगों को उनके विचारधारा को अपनाकर उनके बताये रास्ते पर चलना होगा, तब असहाय गरीबों और मजदूरों का कल्याण होगा।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट