बाढ़ : अनुमंडल के बख्तियारपुर नगर परिषद में माधोपुर टोला में स्थित पूर्व विधायक भुवनेश्वर सिंह उर्फ पप्पू के आवास परिसर में राजद नेता रविशंकर सिंह जाह्नवी उर्फ पिंटूजी के नेतृत्व में राजद कार्ययकर्ता सम्मान सह भोज समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजक पिन्टूजी ने कहा कि हमने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव के निर्णय का सम्मान करते हुये पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने का एक सार्थक प्रयास किया है।
आगे उन्होंने कहा कि हमने इस समारोह में काफी संख्या में आये पूरे बाढ़ अनुमंडल के क्रमशः बाढ़, मोकामा एवं बख्तियारपुर प्रखंडों के सभी कार्यकर्ताओं को अंगबस्त्र देकर सम्मानित कर स्वादिष्ट भोजन भी कराया है और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अगामि विधान सभा चुनाव में एकजुटता के साथ पार्टी को मजबूत करने का अपील भी किया है।
इस समारोह को राजद नेता दुलारचंद यादव,सुरेंद्र प्रसाद यादव, राम नरेश राही, विश्वनाथ यादव, सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव के नेतृत्व संगठन को मजबूत करने के साथ ही अगामी विधान सभा चुनाव में राजद को भारी बहुमत से जीत दिलाने की आवाज बुलंद करते हुये बाढ़ विधान सभा से राजद नेता रविशंकर सिंह जाह्नवी के नेतृत्व में संगठन का काम करने का संकल्प लिया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट