बाढ़ : अनुमंडल के सवेरा सिनेमा हाल में महाराणा प्रताप जयंती सह दानवीर भामाशाह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के धनबाद मजदूर संघ के नेता सह समाजसेवी रणविजय सिंह, करणी सेना महिला प्रदेश अध्यक्ष ललिता सिंह चौहान, करणी सेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राणा विजय सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, खाद्य एवं व्यवसायिक संघ के महामंत्री नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राणा विजय सिंह के द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं दर्जनों पत्रकारों को पुष्प माला, अंगवस्त्र एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया।
वहीं, रणविजय सिंह ने कहा कि शूरवीर महाराणा प्रताप जैसा अन्य कोई वीर नहीं हुआ और न भामाशाह जैसे कोई दानवीर हुआ जो अपनी मातृभूमि के लिये सर्वस्व न्यौछावर कर दे,उन दोनों महापुरुषों के जीवन आदर्शों से हम सबों को प्रेरणा लेनी चाहिये। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महामंत्री राणा विजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम तथा उनके मातृभूमि की रक्षा के लिये दिखाये गये वीरता, त्याग और पराक्रम को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। देश के सबसे बड़े दानवीर भामाशाह जन-जन के प्रेरणादायी इतिहास के पन्नो में अविस्मरणीय रहेगें। समारोह में काफी संख्या में क्षत्रीय एवं वैश्य समाज के युवाओं सहित अन्य स्थानीय लोग भी शामिल थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट