बाढ़ : एसबीआर कॉलेज के संस्थापक शशिभूषण प्रसाद सिंह उर्फ शशि बाबू की जयंती प्रो०सुरेश द्विवेदी की अध्यक्षता में महाविद्यालय सभागार में काफी धूमधाम से मनाई गई।मुख्यअतिथि महाविद्यालय के सचिव राकेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डूजी ने कहा कि शशि बाबू अपने जीवनकाल में जाति और मजहब से ऊपर उठकर सबों के लिये काम किया और उन्होनें कभी भी भेद-भाव नही किया तथा सभी के कल्याण के लिये कार्य करने के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये इस महाविद्यालय की स्थापना किया।
सचिव श्रीगुड्डूजी ने कहा कि हम उनके पुत्र होने के नाते उनके पदचिन्हों पर चलने के लिये संकल्पित हैं, जिसमें आप सभी लोगों का सहयोग जरूरी है।सचिव श्रीगुड्डूजी ने श्रीरामनवमी के दिन उनके जयंती पर “शशि बाबू सर्व समाज कल्याण समिति” संस्था की स्थापना की घोषणा करते हुये संस्था के माध्यम से सर्व समाज की कल्याणार्थ कार्य करने की लोगों से अपील किया।सचिव श्रीगुड्डूजी ने कहा कि संस्था समाज के सभी जरूरतमंद लोगों के लिये सदा प्रयत्नशील रहेगी।कार्यक्रम का संचालन कवि एवं साहित्यकार हेमंत कुमार ने किया।
समारोह को एलआईसी के जद(यू) के प्रदेश नेता प्रो० शंकर सिंह, पूर्व प्रबंधक साधुशरण सिंह,ब्यावसायी संघ के नवीन कुमार,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ० सियाराम सिंह, शंभुनारायण सिंह, जद(यू) जिलाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी, नीलेश कुमार, मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया, पूर्व मुखिया आमोदी सिंह ने संबोंधित करते हुये महाविद्यालय संस्थापक शशि बाबू के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा किया। मौके पर प्रो० सुनील कुमार सिंह, प्रो० नवीन कुमार, प्रो० ललित कुमार सहित एसवीआर कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अलावे काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट