बाढ़ : बिहार विधान सभा चुनाव में लगातार चार बार जीत हासिल करने वाले भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू को पर्यावरण संरक्षक एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति एवं सभा सचिव बनाये जाने पर उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
दरअसल, पिछले दिनों नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में बाढ़ विधान सभा क्षेत्र से लगातार चार बार जीत हासिल करने वाले भाजपा विधायक श्रीज्ञानू को मंत्री बनाये जाने की कयास लगाए जा रहे थे, पर नीतीश मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल नहीं किये जाने से समर्थकों रोष व्याप्त था। लेकिन, अब उन्हें पर्यावरण संरक्षक एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति और सभा सचिव बनाये जाने से उनके समर्थकों तथा क्षेत्रीय लोगों में काफी उत्साह देखी जा रही है।
पर्यावरण संरक्षक एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सभापति एवं सभा सचिव बनाए जाने पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को विधायक प्रतिनिधि घनश्याम सिंह मंटू, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, महामंत्री संजय गिरी, प्रखंड मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार, संवेदक रंजन कुमार सिंह, अंजनी राज, विजय चौहान, मीरा देवी, अनवर अली, रामबालक मल्लिक सहित अनेकों लोगों ने बधाई देते हुये सीएम नीतीश के साथ ही एनडीए के शीर्ष नेताओं को भी बधाई दिया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट