बाढ़ : अनुमंडल के बख्तियारपुर नगर परिषद के डाकबंगला सभागार में भारत विकास परिषद की जगदंबा शाखा का उदघाटन सह पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संगठन के पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुमन सिंह एवं लखीसराय जिला के उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संयोजन संगठन सचिव मुकुंद कुमार एवं जगदंबा शाखा के संयोजक राजू कुमार मुन्ना के नेतृत्व में संपन्न हुई। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार और ए० के० सिंह ने किया।
वहीँ, भाजपा नेता नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भारत विकास परिषद की मोकामा शाखा की शुभारंभ शीघ्र कराये जाने की घोषणा की। मौके पर भाजपा नेता नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, हिन्दू राष्ट्रसभा बिहार-झारखंड के अध्यक्ष अरुण कुमार चौरसिया, डॉ० सियाराम सिंह, भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, जितेंद्र चैतन्य, संजय गिरी, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, घनश्याम कुमार सहित अनेकों लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट