बाढ़ : बिहार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास योजनाओं का तोहफा देने के लिये अपने पैतृक शहर बख्तियारपुर पहुंचे। वहां, उन्होंने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के एक लेन का उद्घाटन करते हुए निर्माणाधीन दूसरे लेन का निरीक्षण किया। साथ ही वे बख्तियारपुर-ताजपुर पुल निर्माण कार्य का भी जायजा लिया।
वही, मुख्यमंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को शेष कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने का भी निर्देश दिया। इस फोर लेन सड़क की शुरुआत होते हीं लगभग घंटे भर में पटना से मोकामा तक की दूरी तय की जा सकती है।
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी प्रसन्न दिखे। मौजूद एनएचएआई के निदेशक अरविन्द कुमार और निर्माण कम्पनी के प्रोजेक्ट हेड तरुण कुमार ने बताया कि एक लेन पूरी तरह तैयार है। वहीं, दूसरा लेन का कार्य तेजी से चल रहा है।
इसके साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि करीब पांच-छह वर्षों का यह प्रोजेक्ट है और उस समय में आठ सौ करोड का था, लेकिन अब तक इसमें लगभग पंद्रह सौ करोड का लागत लग गया है। यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाने पर आम लोगों को स्थायी रूप से हर संभव लाभ मिलता रहेगा।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट