बाढ़ : पंडारक प्रखंड के गोवासा शेखपुरा पंचायत में कराये जा रहे गली-नाला आदि विकास कार्यों में भारी अनियमितता की जा रही है। पंचायत के पूर्व मुखिया पति राम नरेश पासवान सहित कई लोगों ने इसकी गंभीरता एवं निष्पक्षता से जांच की मांग है। उनलोगों का कहना है कि मुखिया के निगेहबानी में इस तरह की अनियमितता की जा रही है। वहीँ, पूर्व मुखिया पति राम नरेश पासवान का आरोप है कि पंचायत में कमीशन के लिए विचौलिये द्वारा यह कार्य कराये जा रहे हैं। वहीँ, गांव के लोगों में भी इसको लेकर रोष व्याप्त है।
पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राम नरेश पासवान का कहना है कि मुखिया दुलारी देवी और उनके पति धर्मराज पासवान दोनों ही पूर्व मुखिया मो० मोख्तार आलम के हांथों के कठपुतली बने हुये हैं। आगे उन्होंने बताया कि मो० मोख्तार आलम ही विचौलिये के रूप में मुखिया का सारा काम कराते हैं। मो० मोख्तार आलम अनुमंडल एवं अनुमंडल के प्रायः सभी प्रखंडों के सरकारी कार्यों में टेंट, कुर्सी और दरी-सफेदा आदि किराये पर देकर मनमाने बिल बनाकर काफी रुपया कमाते हैं।
राम नरेश पासवान ने कहा कि मो० मोख्तार आलम हमेशा टेंट, कुर्सी, टेबल, दरी-सफेदा आदि सरकारी कार्यों में भाड़े पर देते रहने से वे पदाधिकारियों के संपर्क में रहते हैं। और मनमाने तरीके से किसी भी कार्य को कराते हैं। पंचायत के मुखिया इनकी कठपुतली बनी हुई है। वहीँ, मुखिया दुलारी देवी एवं उनके पति धर्मराज पासवान इसको लेकर कुछ भी बोलने से बेहतर चुप रहे। वहीँ, स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व मुखिया मो० मोख्तार आलम अपने मनमाने तरिके मुखिया दुलारी देवी के कथित प्रतिनिधि के तौर पर कार्य की गुणवत्ता को धत्ता बताते हुये विकास कार्य कराने के नाम पर पैसा कमा रहे हैं।
सत्यनारायण चातुर्वेदी की रिपोर्ट