बाढ़ : एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग करते हुये बाढ़ एनटीपीसीकर्मीयों ने परियोजना परिसर के ओजस नगर शॉपिंग कांप्लेक्स में एनटीपीसी के एनईएबी एशोसिएशन एवं यूनियन के वैनर तले एक शोक सभा आयोजित कर डीजीएम कुमार गौरव की चित्र पर पुष्पांजलि करते हुये ओजस नगर से एनटीपीसी गेट तक वी वॉन्ट जस्टिस्ट का वैनर लेकर कैंडिल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस शोक सभा एवं कैंडल मार्च में परियोजना प्रमुख एवं वरिष्ठ अधिकारीयों सहित परियोजनाकर्मीयों की महिलायें और बच्चें शामिल थे तथा इस जघन्य हत्या की निंदा करते हुये अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाये जाने की मांग सरकार से किया है। एनटीपीसी एक्सक्यूटिव एशोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि झारखंड के पकरी बरवाडीह कोल परियोजना कार्यरत एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या किये जाने के बाद पूरे देशभर के एनटीपीसी परियोजनाकर्मीयों में काफी आक्रोश एवं दहशत का माहौल है। अध्यक्ष श्रीकुमार ने कहा कि एनटीपीसी के सभी कर्मचारीयों की ओर से सरकार से डीजीएम कुमार गौरव की हत्या की जांच सीबीआई से कराये जाने की और एनटीपीसीकर्मीयों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की इंतजाम कराये जाने की मांग करते हैं।
उन्होनें बताया कि इस घटना से एनटीपीसी कर्मचारियों में दहशत का माहौल है और इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर एनटीपीसीकर्मीयों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, एनटीपीसी कर्मीयों ने तत्काल दिवंगत अधिकारी कुमार गौरव की पत्नी को नौकरी तथा उनके परिजनों को मुआबजा दिये जाने एवं दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बतातें चलें कि एनटीपीसी बाढ़ केरेडारी प्रोजेक्ट के डीजीएम कुमार गौरव की अज्ञात हमलावरों ने बीते शनिवार को हजारीबाग में निर्ममतापूर्ण हत्या कर दी थी।
सत्यनारायण चातुर्वेदी की रिपोर्ट