बाढ़ : पंडारक प्रखंड के खुशहाल चक पंचायत में जुड़ी डीह स्थित जगदंबा मंदिर परिसर में सदियों से चली आ रही हरियाली पूजन परंपरा को धूम-धाम से मनाई गई। इस बार का पूजन पंचायत के मुखिया कुसुमलता उपस्थिति में मनाई गई। साथ ही भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। हरियाली पूजा-अर्चना में खुशहाल चक पंचायतों के अलावे आसपास के कई पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल होकर पूजा-अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।
मान्यता है कि टाल क्षेत्र में किसानों की फसल अच्छी हो इसी को लेकर प्रत्येक वर्ष यहां हरियाली पूजन किया जाता है। इस जुड़ी जगदंबा मंदिर परिसर में जुड़ी डीह पर मुखिया कुसुमलता के प्रयास से आकर्षक सार्वजनिक उद्यान का निर्माण कराया गया है। पूर्व में यहां मोकामा के पूर्व विधायक अंनत कुमार सिंह द्वारा एक यात्री शेड का भी निर्माण कराया गया था।
वहीँ, पूर्व मुखिया सुजीत ग्राईं ने बताया कि इस जुड़ी जगदंबा मंदिर में माघ महिने में खुशहालचक पंचायत के अलावे आसपास के कई पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल होकर काफी हर्षोंल्लास के साथ पूजा-अर्चना करने आते हैं। दिनभर के भजन-कीर्तन के बाद लोग प्रसाद ग्रहण कर अपनी फसल अच्छी होने की कामना करते हैं। पूर्व मुखिया सुजीत ग्राईं ने कहा कि पंचायत के लोगों के सहयोग से यह स्थान काफी स्वच्छ एवं सुंदर हो गया है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट