बाढ़ : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से टिकट मिलने के बाद राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने बाढ़ लौटने पर कहा कि यदि इस बार बाढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता और सर्व समाज का आशीर्वाद मिला, तो उनका पहला लक्ष्य “बाढ़ को जिला बनवाना” होगा।
संवाददाताओं से बातचीत में राजद प्रत्याशी ने कहा कि “बाढ़ के ए.एन.एस. कॉलेज खेल मैदान का सौंदर्यीकरण, अनुमंडलीय अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार, शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाना और क्षेत्र की सभी समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता होगी। हम जनसेवा के माध्यम से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करेंगे।” राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से टिकट प्राप्त करने पर कर्णवीर सिंह यादव ने दोनों नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह “बाढ़ विधानसभा के सर्व समाज के लोगों के स्नेह और आशीर्वाद का परिणाम है।”
इस अवसर पर राजद प्रत्याशी के समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई। पूर्व जिला पार्षद प्रभात सिंह, राजद नेता सत्येंद्र यादव, एवं प्रत्याशी के भाई रणवीर सिंह यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही समर्थकों ने आगामी 17 अक्टूबर को नामांकन कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल होने की अपील की।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट