बांग्लादेश में हालात बेकाबू तथा प्रदर्शनकारी बर्बर हो चले हैं। सड़कों पर आज मंगलवार को भी बवाल जारी है। अब तक उन्मादी भीड़ ने संसद भवन, चीफ जस्टिस हाउस और देश के प्रमुख क्रिकेटरों समेत कई लोगों के घरों को लूटा और उसके बाद उसे फूंक डाला। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा और देश के एकमात्र हिंदू क्रिकेटर लिटन दास के घरों को आग के हवाले कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के घर में भी भीड़ ने लूटपाट और आगजनी की। इस्कॉन मंदिर समेत कई मंदिरों को जला डाला गया है।
सेना की अपील भी मानने से इनकार
अब तक विद्रोही बर्बर भीड़ प्रधानमंत्री आवास से लेकर कई नेताओं, कारोबारियों के घर तक को निशाना बना चुकी है। बांग्लोदश में हालात ऐसे हो गए हैं कि भीड़ किसी को नहीं छोड़ रही। यहां तक कि सेना द्वारा की गई अपील को भी लोग मानने से इनकार कर रहे हैं। वे किसी भी सैन्य व्यवस्था के विपरित खुद अपने हाथों में सत्ता की कमान देने की मांग कर रहे हैं। भीड़ की बर्बरता का आलम ये है कि अब वे आम लोगों के घरों में घुसकर हमले कर रहे हैं।
भारत के हिंडन से उड़ा शेख हसीना का विमान
बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर छात्र आंदोलन शुरू हुआ था और कल सोमवार को हालात ऐसे बिगड़े कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा। खबर है कि शेख हसीना गाजियाबाद के हिंडन में सुरक्षित ठिकाने पर हैं। अपडेट यह है कि वे वहां से भी विमान से किसी नामालूम गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी हैं। उनका विमान कहां गया है यह किसी को नहीं पता।
आवामी नेता का होटल फूंका, 8 को जिंदा जलाया
ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, चीफ जस्टिस ऑफ बांग्लादेश और SP के आवास पर भीड़ ने हमला बोला और तोड़फोड़ की। जब ये अटैक हुआ, तब दोनों घर खाली थे। इसके बाद जेसोर में एक होटल में भीड़ ने आगजनी की जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। यहां करीब 84 लोग झुलस गए हैं। होटल के मालिक शाहीन चकलादादार सत्तारूढ़ आवामी लीग पार्टी के नेता हैं।