चुनाव से पहले आज बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहली बार पटना में एकसाथ सड़क पर उतरे। इस दौरान एक नजारे ने सबको हैरान कर दिया। बिहार बंद के दौरान महागठबंधन के मार्च में राहुल, तेजस्वी और अन्य नेता एक रथ पर सवार होकर शामिल हुए। लेकिन इस मार्च के दौरान तब हर कोई हतप्रभ रह गया जब पूर्णियां सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को उनके वाहन पर चढ़ने तक नहीं दिया गया। दोनों ने रथ पर चढ़ने की कोशिश की। लेकिन वहां दोनों को धक्का देकर चढ़ने से रोक दिया गया। सबसे पहले जब महागठबंधन का मार्च शुरू हुआ तब कन्हैया कुमार ने भी रथ पर चढ्ना चाहा। लेकिन उन्हें राहुल गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर हटा दिया। इसी तरह का वाकया बाद में पप्पू यादव के साथ भी पेश आया। इन दोनों ही नेताओं के साथ महागठबंधन मार्च के दौरान हुए वर्ताव का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब वायरल हो रहा है।
राहुल के रथ पर पप्पू और कन्हैया की नो एंट्री
दरअसल, महागठबंधन ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में पटना निर्वाचन आयोग के कार्यालय तक बिहार बंद के दौरान एक विरोध मार्च निकाला। मार्च में एक रथ पर राहुल के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी, माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, भाकपा महासचिव डी राजा और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बताया जाता है कि इसी क्रम में जब मार्च चल रहा था, तभी कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार को रथ पर चढ़ने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। यह घटना राहुल गांधी के रथ के पास तब हुई जब कन्हैया कुमार रथ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कन्हैया कुमार जैसे ही रथ पर चढ़ने लगे मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत नीचे उतार दिया और रथ पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी।
SPG ने चढ़ने नहीं दिया, अलग-अलग प्रदर्शन
इसी तरह जब मार्च शहीद स्मारक के पास पहुंचा तब पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी रथ पर चढ़ने की दो—दो बार कोशिश की। लेकिन उन्हें भी धकेल कर हटा दिया गया। अब पप्पू और कन्हैया के साथ महागठबंधन के मार्च में हुए इस सलूक का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पप्पू और कन्हैया के कई समर्थकों को वाहन पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड लोगों को वाहन पर चढ़ने भी दे रहे हैं, लेकिन जैसे ही पहले कन्हैया और बाद में पप्पू यादव ने वाहन पर चढ़ने की कोशिश की, गार्ड ने उनको रोक दिया। हालांकि एक गार्ड पप्पू यादव को चढ़ाने की कोशश कर रहा था, लेकिन दूसरे गार्ड ने उनको वाहन पर नहीं चढ़ने दिया। इस दौरान पप्पू यादव तो एक बार गिरने से भी बाल-बाल बचे। आज के बिहार बंद की एक खास बात यह भी रही कि पूर्णिया सांसद महागठबंधन के सामूहिक बंद आयोजन और मार्च से अलग अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते दिखे। पप्पू यादव ने ‘सचिवालय हॉल्ट‘ रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल यातायात बाधित करने की कोशिश की, जबकि उस समय महागठबंधन के नेता कार्यकर्ताओं के साथ आयकर गोलंबर से विरोध मार्च निकालने में जुटे थे।