परिवार और पार्टी राजद से निष्कासित लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बीते दिन मनेर में रोड शो और नुक्कड़ नाटक कर तेजस्वी की पार्टी का चुनावी गणित बिगाड़ना शुरू कर दिया है। एक—एक कर तेजप्रताप ने अब राजद में तेजस्वी और लालू के न सिर्फ बड़े क्षत्रपों को निशाना बनाना शुरू किया, बल्कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठबंधन के भी संकेत देकर राजद की नींद उड़ा दी। मनेर के राम नगीना सिंह स्मारक के समीप नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सीधे तौर पर तेजप्रताप ने विधायक भाई वीरेंद्र को आड़े हाथों लिया। उन्होंने विधायक भाई वीरेंद्र का बगैर कहा कि वही उन्हें राजद से निकलवाने वाले शख्स हैं। तेजप्रताप ने साफ कहा—’‘बैलवा बेलगाम घूम रहा है। उसको आपलोग नाथने का काम कीजिए। जैसे कृष्ण भगवान ने कालिया नाग को नाथा था उसी तरह से मनेर की महान जनता बैलवा को नाथने का काम करेगी। बैलवा हमको राजद संगठन से बाहर करवाया है’।
AIMIM से गठबंधन, तेजस्वी के लिए खतरे की घंटी
तेजप्रताप ने आगे कहा कि बैलवा ने पार्टी से तो नकलवा दिया, मगर हमें जनता के दिल से बाहर नहीं करवा पाया। क्योंकि जिसने जनता के दिल मे डेरा बना लिया, वह बिहार के दिल मे डेरा बना लिया। तेजप्रताप यादव ने खुले शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों को यहां से शिकस्त दीजिए। आज बिहार के युवा जनता, महिला, बुजुर्ग सभी विकास चाहते है। उन्होंने कहा कि पलायन की राजनीत नहीं चाहते हैं, हमारे हाथों को मजबूत करें हम पलायन रोकने के लिए रोजी रोजगार यही मुहैया कराएंगे। इसके साथ ही तेजप्रताप ने आगामी चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से गठबंधन करने की बात कहकर राजद के लिए खलबली मचा दी। अगर ऐसा होता है तो यह लालू और तेजस्वी के लिए खतरे की घंटी होगी।
पूर्व मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव के मनेर पहुंचने से यहां का चुनावी माहौल को गरमा गया है। वहीं उन्होंने मनेर में एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा के साथ यह भी घोषणा किया कि मनेर नगर परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कुमार यादव हमारी पार्टी से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार होंगे। इससे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव नगर परिषद के अध्यक्ष शंकर कुमार यादव पूर्व खुली जीप पर रोड शो करते हुए खासपुर, छितनावा, गोरयास्थान, महिनावां समेत कई जगहों पर नुक्कड़ सभा भी की। वही काफी भीड़ समर्थकों की उमड़ी रही। इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन में पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई।