चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है।
पहले दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। फिलहाल बिहार में पांचवें और छठें चरण के चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार यानी आज सीवान से राजद उम्मीदवार और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी नामाकंन करेंगे। उनके नामाकंन में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे।
वहीं नामाकंन के बाद सीवान के गांधी मैदान में तेजस्वी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी समेत इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शामिल होंगे। मालूम हो कि सीवान में चुनाव छठें चरण में 25 मई को होना है। सीवान लोकसभा सीट इस बार हॉट सीट है। यहां से राजद के अवध बिहारी चौधरी का मुकाबला, एनडीए प्रत्याशी विजयलक्ष्मी और निर्दलीय प्रत्याशी हिना शाहब के साथ है। राजद से टिकट नहीं मिलने के बाद बाहुबली शहाबुद्दीन साहब की पत्नी हिना शाहब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
आज तेजस्वी सीवान सहित कई जिलों में रैलियां करेंगे।#loksabhachnav2024