दरभंगा के लहेरियासराय में कोर्ट के आदेश पर एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला हमला कर तीन पुलिसकर्मियों को लहूलुहान कर दिया। इस हमले में दो दारोगा का सिर फट गया जबकि एक सिपाही की हालत गंभीर बताई जाती है। तीनों जख्मी पुलिसकर्मियों को डीएमसीएच ले जाया गया जहां उपचार के बाद दोनों दारोगा को तो अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन सिपाही को गंभीर हालत में भर्ती करना पड़ा। घटना लहेरियासराय थाने के अभंडा मोहल्ले की है। हमले के दौरान सब इंस्पेक्टर आरके दूबे और अमित कुमार से सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया गया।
आरोपी को पकड़ने गई थी पुलिस, हवाई फायरिंग
बताया जाता है कि समस्तीपुर कोर्ट से जारी वारंट के तहत पुलिस आरोपी उसे गिरफ्तार करने गई और उसे पकड़कर ले जाने लगी। तभी अचानक स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और आरोपी जितेंद्र कुमार को छुड़ाने के बाद पुलिस टीम को बंधक बना उनपर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। आरोपी जितेंद्र कुमार के खिलाफ समस्तीपुर फैमिली कोर्ट से गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती का आदेश मिला था। इस दौरान स्थानीय लोगों ने थाने के पुलिसकर्मियों को चारो तरफ से घेर लिया और पत्थरबाजी करते हुए हमला दिया। इसमें दो सब इंस्पेक्टर सहित एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
हमले के दौरान हमलावरों ने पुलिस की गिरफ्त से आरोपी जितेंद्र कुमार को भगा दिया। इसके बाद भारी मात्रा में पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर हमला कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ एक राउंड हवाई फायरिंग करने की बात कही जा रही है। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही वारंटी को भी फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पहले आरोपी के परिजनों ने मिलकर पुलिस पर हमला करते हुए आरोपी को भगा दिया और पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो सब इंसपेक्टर और एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मामले में पथराव करने वालों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है।