भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के एक बयान से बिहार के सियासी गलियारे में तूफान मचा हुआ है। श्री चौबे ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार बनाने की मंशा जाहिर कर दी है। इसी सियासी तूफान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को तीन दिन के लिए दिल्ली रवाना हो रहे हैं। माना जा रहा कि वे भाजपा आलाकमान से ऐसे बयानों से बचने के लिए चौबे समेत तमाम भाजपा नेताओं पर लगाम लगाने को कहेंगे।
भाजपा आलाकमान से बयानबाजी पर लगाम की बात करेंगे
नीतीश का दिल्ली जाने का प्रोग्राम पहले से तय था क्योंकि वहां कल शनिवार को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। इसी दौरान वे भाजपा आलाकमान और प्रधानमंत्री मोदी से भी मिल सकते हैं। आज नीतीश कुमार दिल्ली में अपनी पार्टी के सभी सांसदों और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर बैठक करेंगे। इसमें लोकसभा चुनाव में हार-जीत वाली सीटों की समीक्षा भी हो सकती है। लेकिन मुख्य फोकस 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जदयू और एनडीए की रणनीति पर चर्चा रहेगा।