नमाज के लिए होली ब्रेक लेने की सलाह देने वाली दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के बयान पर बवाल बढ़ गया है। अंजुम आरा जदयू की नेता भी हैं। लेकिन अब अंजुम आरा को पार्टी से निकालने की बात कही जाने लगी है। नीतीश सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता अशोक चौधरी ने अंजुम आरा को जदयू से निष्कासित कर देने की बात कही है। अशोक चौधरी ने कहा कि दरभंगा मेयर को पार्टी से निकाल देना चाहिए। उनका ऐसा बयान पार्टी में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इधर दरभंगा मेयर के बयान पर ग्रामीण विकास मंत्री मंत्री श्रवण कुमार ने भी कहा कि सामाजिक और राजनीतिक जीवन जीने वाले ऐसे नेताओं को इस तरह के बयान से परहेज करना चाहिए। होली पर्व के मौके पर सौहार्दपूर्ण तरीके के साथ होली खेलना चाहिए।
दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जुमे की नमाज के समय को किसी भी सूरत में नहीं बदला जा सकता। ऐसे में जुमे की नमाज को देखते दरभंगा में होली खेलने पर दो घंटे का ब्रेक लगा देना चाहिए। जदयू नेत्री और दरभंगा की मेयर के इस बयान के बाद सरकार में शामिल सहयोगी भाजपा भड़क गई और पार्टी की तरफ से अंजुम आरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाने लगी। नीतीश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता नीतिन नवीन, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल समेत तमाम नेताओं ने कहा कि मेयर का बयान भड़काउ है। उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।
बता दें कि अंजुम आरा ने मेयर बनने के बाद अपने पति के साथ वर्ष 2023 में पटना में जेडीयू ज्वाइन की थी। एक तरफ जहां बीजेपी के नेता जुमे की नमाज और होली एक साथ होने पर नमाज को लेकर लगातार अगल-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वहीं उनकी सरकार की साथी जेडीयू की मेयर बीजेपी के ठीक उलट बात कह रही हैं। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मेयर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘होली पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। वो मेयर आतंकवादी मानसिकता वाली महिला है। वो मेयर गजवा-ए-हिंद मानसिकता वाली महिला है। उसके परिवार को हम जानते हैं। वो कैसे रोक लेगी होली। होली नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी। 1 मिनट भी होली कार्यक्रम नहीं रुकेगा’।