जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में सुनी गई 53 परिवादियों की फरियाद
अरवल -जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 53 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, आवास योजना, राशन कार्ड जमाबंदी रसीद, अतिक्रमण, अनियमितता, नाली गली, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम बेलसार निवासी चांदनी कुमारी द्वारा बताया गया कि मेरे पति की मृत्यु फरवरी 23 में सड़क दुर्घटना में हो गई थी।
सरकारी अनुदान की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। मेरे छोटे-छोटे दो बच्चें है, जीविकोपार्जन का कोई साधन नहीं है। मुआवजा राशि दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम कनईयाचक निवासी रंजु देवी द्वारा बताया गया कि में गरीब परिवार से हूँ। मुझे राशन कार्ड एवं आवास योजना की सख्त जरूरत है। मुझे राशन कार्ड एवं आवास योजना प्रदान करवाने की कृपा की जाय।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी एवं प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी करपी को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम बुधु बिगहा निवासी श्याम बिहारी सिंह द्वारा बताया गया कि मेरे ही गाँव के गनौरी यादव व अन्य परिवार के लोगों द्वारा आम रास्ते पर नाद रख दिया गया है। नाद हटाने को कहने पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। नाद हटवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।
भाजपा आरएसएस महंगाई पर बोलने से कतरा रही है- जिला सचिव
अरवल -भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि देश में 2014 के बाद महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई लेकिन आज तक भाजपा आरएसएस महंगाई पर बोलने से भाग रही है। किसानों की आमदनी घटती जा रही है और पूंजी पत्तियों का आमदनी बढ़ रहा है। देश में 80 प्रतिशत आबादी कृषि क्षेत्र में काम करते हैं जिन्हें आज खाने पीने का भी संकट गहराता जा रहा है लेकिन आज तक मोदी जी बोलने से बच रहे है। हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों को रोक दिया गया अपने मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन करने आ रहे थे आजादी के बाद कभी भी भी प्रदर्शनकारियों को इस तरह से रोकने का कार्य नहीं किया गया लेकिन मोदी सरकार के द्वारा प्रदर्शनकारियों को बेरहमी से पिटाई भी की जा रही है।
नोटबंदी के बाद गरीबों की थाली से पौष्टिक आहार गायब हुए, पूंजी पत्तियों का पैसा भी दुगना हुआ मोदी सरकार नोटबंदी से पहले भ्रष्टाचार और काला धन पर अंकुश लगाने की बात करते थे जीएसटी के पैसा केंद्र द्वारा राज्यों को पर्याप्त मात्रा में नहीं दिया जा रहा है और वह पैसे से पूंजी पत्तियों का कर्ज माफ कर इलेक्टरल बॉन्ड के जरिए भाजपा चंदा उगाही कर रहा है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने गैर संवैधानिक बताया है और इस पर रोक लगाने की बात कही गई लेकिन विपक्ष के नेताओं के यहां ई डीऔर सीबीआई का डर दिखाकर अपने पाले ले रहा है, और वाशिंग पाउडर मोदी में साफ कर चुनाव में इस्तेमाल कर रहा है। आवास योजना में भारी कटौती की गई। शुक्रवार संध्या को गावों गावों में मशाल जुलूस निकाला गया। कल शाम से ही रैली निकालना शुरू हो जायेगी।
सूबेदार मेजर के पद पर प्रोन्नति मिलने से ग्रामीणों के बीच हर्ष व्याप्त
कलेर,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के पहलेजा गांव के पूर्व मुखिया लोजपा के प्रदेश सचिव विमला कुमारी के पति अंजनी शर्मा को सूबेदार मेजर के परत पर प्रोन्नति हुई है। प्रोन्नति की खबर आते ही पूरे प्रखंड क्षेत्र में उनके समर्थकों के बीच हर्ष व्याप्त हो गया है।लोगों का मानना है की 27 साल की सेवा में अंजनि कुमार ने बहुत सारे सम्मान प्राप्त किए हैं। कुशल समाजसेवी होने के साथ-साथ मिलनसार स्वभाव ने उनको यह ख्याति प्राप्त करने में सहायक सिद्ध हुआ है।
परिजनों ने बताया कि उन्हें तीनों सेना के उप प्रमुख से सिग्नल इंटेलिजेंस कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुआ है जो अपने आप में एक बहुत बड़ा सम्मान है। वे एनएसजी कमांडो तथा विदेश में भी सेवारत रहे हैं उनके इस सम्मान से प्रखंड ही नहीं पूरे जिला के लोगों में हर्ष व्याप्त हो गया है। हर्ष व्याप्त करने वालों में पूर्व जिला प्रवक्ता जदयू जितेंद्र शर्मा लोजपा जिला अध्यक्षसत्येंद्र रंजन,पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह,इस्माइलपुर कोईल पंचायत के मुखिया आनंद कुमार सिन्हा, बरिष्ठ समाजसेवी वेंकटेश शर्मा रंजनी शर्मा सरदार शर्मा शंकर शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।
कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मनाया जन्म दिवस
अरवल- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 73वां जन्म दिवस बैदराबाद अवस्थित अशोका होटल में केक काटकर धूमधाम से मनाई गई जिसकी अध्यक्षता जदयू जिला उपाध्यक्ष बृजभूषण कुशवाहा ने की जबकि कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल ने भी भाग लिया अपने संबोधन में पटेल ने कहा कि आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन इस अवसर पर हम सभी लोग उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ रहने की कामना करते हैं ताकि और लंबे समय तक बिहार की जनता का सेवा करते रहे इन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार को भय मुक्त एवं दीक्षित बिहार बनाने का काम किया है जब से बिहार की जनता ने उन्हें सेवा करने का मौका दिया तब से लगातार बिहार को सभी क्षेत्रों में विकास करने का काम किया है।
उन्होंने पंचायती राज एवं सरकारी नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण देकर ऐतिहासिक कार्य करने का काम किया है आज बिहार खाने में शर्म नहीं आती है बल्कि गर्व महसूस करते हैं इस अवसर पर जनता दल यूके नेता गुड्डू पटेल सुबोध कुमार भास्कर नितेश पटेल महेंद्र यादव गोदानी साहब सुजीत पटेल साकेत कुमार उर्फ पप्पू शर्मा सुजीत रंजन मौर्य मिथलेश कुशवाहा ललन पटेल रोशन पटेल नितेश पटेल अभय पटेल संगम कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे
धरातल पर नहीं उतरा सांसद द्वारा मधुश्रवा धाम पर स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा
कलेर,अरवल – प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक मधुश्रवा धाम पर सांसद द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा महज छलावा साबित हो रही है। घोषणा के महीनों बाद स्ट्रीट लाइट नहीं लगाए जाने पर क्षेत्र के ग्रामीण ठगा-ठगा सा महसूस कर रहे हैं। बात उस समय की है जब पवित्र मधुश्रवा तीर्थ स्थल पर मलमास मेला की गहमागहमी थी तभी स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने मेला के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
मौके पर उन्होंने घोषणा किया था की सांसद निधि से तालाब घाट पर हाई पावर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। यही नहीं उन्होंने कहा था की 10 दिनों के अंदर कार्य पूरा हो जाएगा ताकि मलमास मेला में आए हुए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो सके। सांसद के द्वारा घोषणा किए जाने पर लोगों ने उन्हें तालियों के गड़गड़ाहट से स्वागत किया था। लोगों में विश्वास उत्पन्न हुआ था की प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुश्रवा का कायाकल्प सांसद के द्वारा अवश्य पूरा किया जाएगा। पूरे एक माह तक लगने वाले मलमास मेला में लोग स्ट्रीट लाइट की रोशनी देखने को लालाईत रहे किंतु रोशनी का कोई अता पता नहीं चल सका। अब ग्रामीण चौपाल पर इसकी चर्चा शुरू हो गई है यदि काम नहीं करना था तो घोषणा क्यों की गई।
इस मामले में स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने बताया की सांसद के घोषणा करने के बाद संबंधित विभाग को 48 घंटे के अंदर नो ऑब्जेक्शन लैंड प्रमाण पत्र अर्थात एनओसी उपलब्ध करा दिया गया था लेकिन इतने दिनों के गुजर जाने के बाद भी स्ट्रीट लाइट का कहीं अता पता नहीं है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की सांसद द्वारा चुनावी दौर में जगह-जगह सड़क का शिलान्यास किया जा रहा है शायद उन्हें याद नहीं है कि उनके द्वारा एक छोटे से कार्य योजना को आज तक अंजाम नहीं पहुंचाया जा सका है।
अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को किया गया जब्त
कलेर,अरवल -परासी थाना की पुलिस अवैध बालू खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध बालू लदा दो ट्रैक्टर जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विभिन्न जगहों से दो ट्रैक्टर को जप्त किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया है। पुलिस को देखते ही गाड़ी का चालक भाग गया।गाड़ी के नंबर से मालिक की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहला अवैध बालू लदा ट्रैक्टर परासी सब्जी मंडी के पास से वही कामता मठिया से दूसरे ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। पूर्व में भी अवैध बालू लदे वाहनों को जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध बालू खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आगे कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है।
स्वच्छता हम सबों की जिम्मेवारी है इसे सिर्फ सफाई कर्मी तक सीमित नहीं रखें – जिला पदाधिकारी
अरवल : जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा दिनांक एक मार्च को कलेर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत मैनपुरा एवं उत्तरी कलेर में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उदघाटन किया गया। ग्राम पंचायत मैनपुरा एवं उत्तरी कलेर में उदघाटन के दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि, ग्रामीणों एवं स्वच्छता कर्मियों से संवाद के दौरान ओडीएफ प्लस के विभिन्न अवयवों पर संवाद किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा दोनों पंचायत के ग्रामीणों से आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को अपना मत का प्रयोग करना है।
साथ ही महिलाओं को विशेष कर इस चुनाव के महापर्व में मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु लोगों से आह्वान किया गया। प्रखण्ड ,पंचायत स्तरीय उपस्थित कर्मियों को स्वीप के तहत लोगों को जागरूक मतदान के लिए जागरूक करने हेतु चौपाल का आयोजन, हर घर दस्तक, यूथ चले बुध इत्यादि का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उद्घाटन के दौरान प्रति माह तीस रु० उपयोगिता शुल्क देकर अपने गाँव को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने में भागीदारी निभाने हेतु प्रेरित किया गया।
ग्राम पंचायत मैनपुरा एवं उत्तरी कलेर के नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के उदघाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में ग्रामिणों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयीं। उनके द्वारा बताया गया कि घरों से निकलने वाले कचड़ों का निष्पादन अधिक से अधिक घरेलू स्तर पर किया जाय।
प्रखंड प्रमुख संगीता देवी का किया गया अभिनंदन
करपी,अरवल – प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में पंचायत समिति सभागार में नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख संगीता देवी का अभिनंदन किया गया। उप प्रमुख मनोज कुमार ने प्रखंड प्रमुख के कार्यालय में आते ही माला पहनाकर स्वागत किया। विश्वास मत में मतदान करने वाले सभी पंचायत समिति सदस्यों ने भी प्रखंड प्रमुख को माला पहनाकर स्वागत किया तथा प्रखंड प्रमुख के द्वारा भी सभी पंचायत समिति सदस्यों को माला पहनकर स्वागत किया गया।
प्रखंड प्रमुख ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं की मेरे प्रथम कार्यकाल के बाद एक साजिश के तहत मुझे अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से पद से हटा दिया गया था। लेकिन पंचायत समिति सदस्यों के स्नेह और प्यार तथा समर्थन के बदौलत मैं दोबारा प्रखंड प्रमुख निर्वाचित हुई हूं ।पंचायत समिति सदस्यों को साथ लेकर चलूंगी। क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
इस मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्यों का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। ऐसे में सरकार के द्वारा जनहित में पंचायत समिति के माध्यम से कई कार्य करवाए जाएंगे तथा प्रखंड प्रमुख के द्वारा बेहतर तरीके से कार्यान्वयन करवाया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर कुमार,शहर तेलपा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुरंजन यादव, पिंटू यादव ,संजीव पटेल, गोलू पटेल, पंचायत समिति सदस्य परशुराम यादव, झाल सिंह ,धर्मदेव सिंह समेत काफी संख्या में लोगों ने नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख को माला पहनकर स्वागत किया।
पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ
करपी,अरवल -प्रखंड क्षेत्र के केयाल पंचायत मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन निर्माण का शुभारंभ किया गया ।इस मौके पर अभियंताओं की टीम के द्वारा भवन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया राम एकवाल साव ने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर कई वर्षों से प्रयास चल रहा था। विभिन्न प्रकार की समस्याएं दूसरे गांव के लोगों के द्वारा रखी जाती थी जिसके कारण पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य लंबित था। मुखिया के चुनाव लड़ते समय मेरी प्राथमिकता थी कि केयाल गांव में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य करवाया जाए।
स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से यह निर्माण कार्य का शुभारंभ आज किया जा रहा है। पंचायत सरकार भवन बन जाने से पंचायत के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। यहां पंचायत सचिव, पंचायत कर्मचारी, इंदिरा आवास सहायक समेत पंचायत स्तरीय कर्मी रहेंगे जिनसे मिलकर स्थानीय लोग अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकेंगे। इस मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया रामाधार शर्मा ,अशोक शर्मा, संवेदक धनंजय कुमार समेत अन्य कई गण्य मान्य लोग उपस्थित थे
पुलिस ने किया वीयर बरामद
अरवल – पुलिस द्वारा भारी मात्रा में वियर बरामद किया गया है पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में बताया गया है कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अरवल थानान्तर्गत खानगाह के पास एक थार गाड़ी जिसका रजि० सं०-BR01HK 7587 सराब लेकर कही जा रही है। प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अरवल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में पु०बि० मो० अली साबरी, थाना अध्यक्ष अरवल थाना, पु०अ०वि० धीरज कुमार सिंह, अरवल थाना एवं अरवल थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया।
टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब चार बजे अप० में खानकाह के पास थार गाड़ी का पीछा किया गया, पन्तु पुलिस के भय से गाड़ी का ड्राईवर गाड़ी को छोड़कर भागने लगा जिसका पीछा सशस्त्र बल द्वारा किया गया परन्तु गली का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा। गाड़ी का विधिवत तलाशी ली गयी तो उसमें 24 केन बोतल (प्रत्येक 500 एम०एल०) में 12 ली० बीयर पाया गया।इस संबंध में अरवल थाना मैं प्राथमिक दर्ज की गई है कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त अरवल थाना एवं ए०एल०टी०एफ० टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी कर सोनवर्षा सोनदियारा क्षेत्र में 17.4 ली० देशी महुआ शराब के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में भेजा जा रहा है।
बरामद किया गया
एक थार गाडी रजि0 सं0 BRO1HK 7587 24 केन बोतल में 12 ली० वियर 17.4 ली० देशी महुआ शराब किया गया गिरफ्तार अंकेश कुमार, पे०-संजय राम, सा०-सनतावान विगहा, थाना+जिला-अरवल विकास कुमार, पे० रामप्रवेश राउत, सा०- गुनसा, थाना+जिला-अरवल, अमन कुमार, पे0-सुभाष चंद्र वर्मा, सा0-सतावन बिगहा, थाना जिला-अरवल
कुर्था से चांदनी कुमारी की रिपोर्ट