अरवल- पायल मिशन स्कूल में श्री गणेश चतुर्थी मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्राओं ने गणेश वंदना एवं नृत्य प्रस्तुत किया। सुबह के असेम्बली के समय में विद्यालय के बच्चो के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी। बाल वाटिका के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा जय देव, जयदेव, जय मंगलमूर्ति… के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया तो वहीं सीनियर क्लास के छात्राओ के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। वर्ग अष्टम एवं नवम की छात्राओं के द्वारा श्री गणेशा देवा……. के गानो पर नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा ने सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर मैं आप सभी को बधाई देती हूँ साथ ही उन्होने श्री गणेश को प्रथम पूज्य का अधिकार कैसे मिला, उसके बारे में बच्चों को बताया गया एवं इस पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सोनम मिश्रा, उप प्राचार्य अरुण कुमार राय, समन्वयक प्रेम राजवंश, श्याम सुन्दर शर्मा , कविता शर्मा इत्यादि शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थें।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट