अरवल- बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ, जिला इकाई अरवल के द्वारा शुक्रवार को जिलापदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कोसी एफ़ एम एस से भुगतान के लिए आवेदन पत्र सौंपा गया। संघ ने स्पष्ट कहा कि विगत कई माह से रात्रि प्रहरियों को नियमित वेतन नहीं मिल रहा है, जिससे उनके परिवारों पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। संघ के जिलाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने कहा कि— “रात्रि प्रहरी विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था के रीढ़ की हड्डी हैं। लेकिन विडंबना यह है कि हमें ही समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। सी एफ एम एस प्रणाली से भुगतान सुनिश्चित किया जाए और लंबित बकाया अविलंब जारी किया जाए।”
वहीं जिला सचिव राहुल कुमार ने जोर देकर कहा कि— “अगर हमारी जायज़ मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो रात्रि प्रहरी चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अपनाने को विवश होंगे।” संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि प्रशासन को अब और अनदेखी नहीं करनी चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि शीघ्र निर्देश जारी कर वेतन भुगतान प्रक्रिया को नियमित किया जाए, अन्यथा आगामी दिनों में व्यापक आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट