अरवल – बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) (संबद्ध महासंघ गोप गुट) के आवाह्न पर 10 सूत्री मांगों की पूर्ति को लेकर 9 अगस्त से समाहरणालय लिपिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही थी। जिसे अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना बी० राजेन्द्र द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मांगों पर विचार करते हुए अपने कार्यालय ज्ञापांक 16698, 4 सितंबर द्वारा 10 मांगों में से 06 मांगों की पूर्ति हेतु लिखित सहमति पत्र जारी किया गया है, जिसके आलोक में 09 अगस्त से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को राज्य स्तरीय संघ द्वारा समाप्त किये जाने का आवाह्न किया गया।
उक्त के आलोक में जिला शाखा अरवल के द्वारा भी अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त किया गया। 05 सितंबर को हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा पूर्व से घोषित सामान्य अवकाश के कारण 06 सितंबर से सभी समाहरणालय लिपिक अपने-अपने कार्यालयों में योगदान करेंगे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट