अरवल – बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, जिला इकाई अरवल की अनिश्चितकालीन हड़ताल बुधवार को लगातार छब्बीसवें दिन भी जारी रही। सदर प्रखंड परिसर अरवल में कर्मियों ने मजबूती से डटे रहकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की।
धरना स्थल पर उपस्थित सभी आंदोलनकारियों ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक सरकार कर्मचारियों की जायज़ माँगों पर ठोस पहल नहीं करती, तब तक आंदोलन और तेज़ होता जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष कर्मचारियों के हक और सम्मान की लड़ाई है, जिसे हर हाल में जीता जाएगा। धरना में कुन्दन कुमार, तसव्वर आलम, रणविजय सिंह, मो० शमीम, रणधीर कुमार गुड्डू, रत्नेश कुमार, रंजीत कुमार एवं धनंजय कुमार सहित कई कर्मचारी शामिल हुए।
धरना स्थल पर वक्ताओं ने चेतावनी दी कि सरकार की लगातार उदासीनता से कर्मचारी नाराज हैं और यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और व्यापक होगा, जिससे जिले के प्रशासनिक कार्य पूरी तरह ठप हो सकते हैं। संघ की यह एकजुटता साफ संदेश देती है कि कर्मचारी अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि सरकार जितना देर करेगी, आंदोलन उतना ही उग्र रूप लेगा।
भईया जी की रिपोर्ट