अरवल : बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) का अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को चौबीसवें दिन भी पूरी मजबूती और जोश के साथ जारी रहा। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने किया धरना स्थल पर कर्मियों की उपस्थिति और नारेबाज़ी ने माहौल को पूरी तरह आंदोलित कर दिया। कर्मचारियों ने साफ कहा हम मौखिक समझौता से नहीं मानने वाले हैं।जब तक सरकार से 10 सूत्री मांगों पर लिखित समझौता नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जब तक हमारी जायज़ मांगों पर कार्रवाई नहीं होती, यह संघर्ष थमने वाला नहीं है। धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने की।
आज के धरना को उमेश कुमार, ब्रजेश कुमार सुधांशु, शिवदयाल सिंह, उपेन्द्र कुमार, शशि भूषण प्रसाद, विजय प्रकाश, अनवर ईमाम, कुन्दन कुमार, मनोज कुमार, अमृत रंजन, सौरभ कुमार, रंजन कुमार, रणविजय सिंह, रणधीर कुमार गुड्डू, तसव्वर आलम, अमृतेश कुमार, विकास कुमार, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार तथा रंजीत कुमार ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की आवाज़ को लगातार नज़रअंदाज़ कर रही है, लेकिन अब यह आंदोलन जनांदोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन और उग्र होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार पर होगी लगातार 24 दिनों से जारी इस हड़ताल ने जिले का प्रशासनिक कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया है। कर्मचारियों ने ऐलान किया कि यह आंदोलन अब अंतिम जीत तक जारी रहेगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट