अरवल – तीन सितम्बर को आयोजित अरवल विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए मधुश्रवां चौकी गावं में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक की गई। तैयारी बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने भाग लिए। इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अरवल विधानसभा के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने पार्टी के झंडा , टोपी एवं पट्टा के साथ अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो। एनडीए सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अरवल विधानसभा के प्रमुख स्थानों पर होडिंग, बैनर एवं तोरण द्वार लगाये जा रहे हैं। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग़ पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को आमजनों तक ले जाने का आह्वान किया गया। साथ ही केन्द्र सरकर एवं बिहार सरकार के द्वारा जनहित में किये गये कार्यो के बारे में लोगों के बीच विस्तृत रूप से जानकारी देने के लिए कहा गया।
जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि एनडीए सम्मेलन में एनडीए के पांचों दल के प्रमुख नेता शामिल होंगे। तैयारी बैठक में ज़िला प्रधान महासचिव राजेन्द्र यादव, युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र चंद्रवंशी, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, ज़िला उपाध्यक्ष नरेश पासवान , लेबर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलकेश्वर पासवान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शशि कुमार, महासचिव रमेश कुशवाहा, कलेर प्रखंड अध्यक्ष एजाज अहमद, वंशी प्रखंड अध्यक्ष महावीर पासवान, ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया, ज़िला सचिव नीतीश कुमार, कलेर प्रखंड प्रधान महासचिव अमरनाथ पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट