अरवल। कांग्रेस और राजद की संयुक्त रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अरवल के सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित अंबेडकर वाचनालय में आक्रोश सभा आयोजित की। सभा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर मौन यात्रा निकाली।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिलम कुशवाहा ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री संगीता कुशवाहा ने किया। आक्रोश सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद पीयूष, प्रदेश परिषद सदस्य सह पूर्व प्रमुख ई. संजय कुमार, जिला प्रभारी सुबोध पासवान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं माताएं-बहनें मौजूद रहीं।
भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उनके मंच से प्रधानमंत्री की दिवंगत माता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। बिहार की जागरूक जनता इस घृणित राजनीति को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
प्रदेश परिषद सदस्य ई. संजय कुमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं ने हर मां का अपमान किया है। बिहार का हर बेटा इसका जवाब देगा। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी में जरा भी शर्म है तो उन्हें पीएम मोदी, उनकी माताजी और देश से माफी मांगनी चाहिए।
प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद पीयूष ने कहा कि राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई। राहुल और तेजस्वी हजार बार माफी मांगें, फिर भी बिहार की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। वहीं जिला प्रभारी सुबोध पासवान ने कहा कि पीएम मोदी की माता जी ने संघर्षपूर्ण जीवन जीकर अपने बेटे को विश्व का नेता बनाया। ऐसी महिला के लिए अपशब्द कहना अक्षम्य अपराध है।
सभा में विधानसभा प्रभारी राहुल वत्स, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, रामाशीष दास, जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, जिला कार्यालय मंत्री धनंजय कुमार, मण्डल अध्यक्ष भरत यादव, अखिलेश पासवान, मनोज कुमार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट