अरवल – पैक्स द्वारा एसएससी को आपूर्ति किए गए सीएमआर का भुगतान नहीं किए जाने को लेकर मुख्य सचिव बिहार पटना को आवेदन देकर भुगतान कराने की मांग की गई है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि खरीफ विपणन मौसम 24 -25 में विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था अंतर्गत धान चावल अधिप्राप्ति कार्यक्रम हेतु मार्गदर्शीका संसूचित है मार्गदर्शिका के कंडिका पांच में उल्लेखित है।
पैक्स द्वारा एसएफसी को सीएमआर की आपूर्ति किए जाने के उपरांत जिला प्रबंधक राज खाद्य एवं सैनिक आपूर्ति निगम द्वारा अधिकतम तीन दिनों के अंदर संबंधित पक्षों को भुगतान करने का प्रावधान है, जबकि अरवल जिला अंतर्गत पैक्स द्वारा सीएमआर आपूर्ति किए जाने के 2 से 3 माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक समितियां को आपूर्ति सीएमआर का भुगतान नहीं किया गया है दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि सत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करने के बावजूद समितियां को तीन-चार माह का अतिरिक्त ब्याज बैंक को भरना पड़ रहा है इससे समितियो की वित्तीय स्थिति बुरी तरह प्रभावित हो रही है यदि यही स्थिति बनी रही तो जल्द ही सभी समितियां बदहाली के कगार पर चली जाएंगी।
समितियां को इस बदहाली की मार से बचने के लिए यथाशीघ्र उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है उक्त आशय की प्रतिवेदन प्रबंध निदेशक बिहार राज्य खाद्य निगम पटना जिला पदाधिकारी अरवल जिला सहकारिता पदाधिकारी अरवल जिला प्रबंधक राज खाद्य निगम अरवल को उपलब्ध कराई गई है दिए गए आवेदन में जिले क्षेत्र के करीब करीब तीन दर्जन पैक्स अध्यक्ष का हस्ताक्षर किया गया है। जिसमें सुबोध कुमार धीरेंद्र कुमार धनंजय कुमार प्रेम प्रकाश राम अयोध्या सिंह के अलावे अन्य लोग शामिल हैं।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट