अरवल – हरि सहनी, प्रभारी मंत्री-सह-पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग मंत्री, कल्याण विभाग, बिहार सरकार एवं कुमार गौरव, (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा इंडोर स्टेडियम, अरवल में जिला स्थापना दिवस, 2025 समारोह में संयुक्त रूप से अनुकम्पा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 15 विद्यालय लिपिक एवं 05 विद्यालय परिचारी के पदों पर चयनित कुल 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
अनुकम्पा के आधार पर विद्यालय लिपिक के कुल-48 आवेदन एवं विद्यालय परिचारी के कुल-05 आवेदन प्राप्त हुए। जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की अनुशंसा के उपरान्त 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। 04 विद्यालय लिपिक के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। जिसमें से 03 अभ्यर्थी के आश्रित सरकारी सेवा में हैं एवं 01 आवेदन आश्रित के श्रेणी में नहीं पाये गये।
विद्यालय लिपिक के 27 अभ्यर्थियों एवं विद्यालय परिचारी के 02 अभ्यर्थियों का अनियोजन प्रमाण पत्र एवं अन्य अभिलेख नहीं रहने के कारण जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति द्वारा उक्त अभ्यर्थियों को संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने हेतु एक पक्ष का समय दिये जाने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात् समिति की बैठक 15 सितंबर को कराकर संबधित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल के द्वारा बताया गया कि उक्त सभी अभ्यर्थियों को शैक्षणिक एवं अन्य संगत प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया जाएगा।
इसमें किसी प्रकार की त्रुटि अथवा फर्जी पाया जाता है तो नियमानुसार विभागीय एवं कानूनी कारवाई की जाएगी साथ ही यदि नियुक्त अभ्यर्थी के परिवार में कोई व्यक्ति सरकारी सेवा में है या कोई तथ्य जानबूझकर छुपाने का प्रमाण मिलेगा तो सेवा से बर्खास्त करते हुये आपके विरूद्ध कानूनी कारवाई प्रारंभकी जाएगी। इस मौके पर विधायक, अरवल एवं कुर्था, सभी जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक, अरवल, उप विकास आयुक्त, अरवल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल सहित सभी अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट