अरवल – बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, जिला इकाई अरवल की अनिश्चितकालीन हड़ताल बृहस्पतिवार को लगातार तेरहवें दिन भी जारी रही। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने की। सदर प्रखंड परिसर अरवल में कर्मियों ने मजबूती से डटे रहकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार कर्मचारियों की जायज़ माँगों पर ठोस पहल नहीं करती, तब तक आंदोलन और तेज़ होता जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष कर्मचारियों के हक और सम्मान की लड़ाई है, जिसे हर हाल में जीता जाएगा। धरना में बड़ी संख्या में कर्मियों ने भागीदारी निभाई।
इनमें प्रमुख रूप से ब्रजेश कुमार सुधांशु, शिवदयाल सिंह, उपेन्द्र कुमार, कुन्दन कुमार, मनोज कुमार, अनवर इमाम, अमृत रंजन, तसव्वर आलम, सौरभ कुमार, रणविजय सिंह, राज कुमार, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद शाहिद अनवर, रणधीर कुमार गुड्डू, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, धनंजय कुमार, ललेन्द्र सिंह सहित कई कर्मचारी शामिल हुए। धरना स्थल पर वक्ताओं ने चेतावनी दी कि सरकार की लगातार उदासीनता से कर्मचारी नाराज हैं और यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और व्यापक होगा, जिससे जिले के प्रशासनिक कार्य पूरी तरह ठप हो सकते हैं।संघ की यह एकजुटता साफ संदेश देती है कि कर्मचारी अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट