अरवल – नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार मंत्री जिवेश कुमार द्वारा अरवल नगर परिषद एवं कुर्था नगर पंचायत की कुल 22 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। इन योजनाओं पर कुल 2.30 करोड़ रु की राशि व्यय की गई है, जिसमें10 योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिनकी कुल लागत 89.72लाख रु रही।
12 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जिनकी कुल लागत 1.41 करोड़ रही। उद्घाटन संबंधित योजनाओं में नगर परिषद अरवल की कुल 6 योजना रही जिसकी लागत राशि 57.46 लाख एवं नगर पंचायत कुर्था की कुल 4 योजनाएं रहीं जिसकी लागत राशि 32.24 लाख रही शिलान्यास संबंधित कुल 12 योजनाओं में नगर परिषद अरवल की कुल 5 योजना है जिसकी लागत राशि 70.96 लाख एवं नगर पंचायत कुर्था की कुल 7 योजनाओं की कुल लागत राशि 70.88 रही।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव, विधायक, अरवल महानंद सिंह, मुख्य पार्षद, नगर परिषद अरवल साधना कुमारी, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षद, नगर परिषद अरवल जमीला खातून, मुख्य पार्षद, नगर पंचायत गुड़हा श्री नागेंद्र सिंह, तथा उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड सदस्य, नगर पंचायत कुर्था रविन्द्र प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरीय पदाधिकारी एवं सम्मानित नागरिक भी उपस्थित रहे। मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के पूर्ण होने से नगर क्षेत्र में आधारभूत संरचना, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति एवं शहरी सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा, जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट