अरवल – पायस मिशन स्कूल प्रांगण में चार दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन विद्यालय के निर्देशक राजकुमार और प्राचार्या सोनम मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीपक प्रज्वलित कर किया। साथ ही इस कैम्प में विद्यालय के सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया गया।
वर्ग एलकेजी से यूकेजी तक के बच्चों के लिए आर्ट एण्ड क्राफ्ट, डांस, स्वीमिंग एवं फन गेम का आयोजन किया गया तो वहीं क्लास एक से चार वर्ग के छात्रों के लिए आर्ट एण्ड क्राफ्ट, डांस, प्ले हारमोनियम एवं एक्सपेरिमेंटल लर्निंग का कार्यक्रम रखा गया है। इसके अलावे वर्ग छः से वर्ग आठ तक के बच्चों के लिए आर्ट एण्ड क्राफ्ट, डांस, प्ले हारमोनियम, स्केटिंग, क्रिकेट, पेनचक सिलाट तथा शतरंज जैसे खेलों के साथ-साथ योगा का भी आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक राज कुमार ने कहा कि लगातार पढ़ाई करना भी छात्र-छात्राओं के मन-मस्तिष्क पर विपरित प्रभाव डालता है। इसलिए इस तरह के आयोजन से बच्चों का दिमाग तरो-ताजा हो जाता है। ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व इस तरह का आयोजन बच्चों के मनोरंजन के लिए उपर्युक्त समय होता है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक ने कहा कि जब से बच्चे घर आये हैं वो लगातार इस कार्यक्रम में चलने की जिद कर रहे थे। लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत हमें भी आनन्द का अनुभव हो रहा है। इस तरह का आयोजन के लिए अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, शिक्षक श्याम सुन्दर शर्मा, कविता शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट