अरवल – जिला में महिला सशक्तीकरण के लिए बिहार सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार महिला संवाद के कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन युक्त संवाद रथ के माध्यम से किया जा रहा है जो गाँव-गाँव में जाकर सरकारी योजनाओं के फ़िल्मों का प्रसारण कर रही है। इनके माध्यम से ग्रामीण महिलाएं जागरूक हो रही हैं, अपने अधिकारों के बारे में जानकारी हासिल कर रही हैं और अगर अब तक इन योजनाओं से वंचित रह गई है तो इसके विस्तृत विवरण की जानकारी इस महिला संवाद कार्यक्रम में बांटे जा रहे लीफलेट के माध्यम से प्राप्त कर रही हैं।
महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाएं अपने अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ अपनी आकांक्षाएं भी सरकार के समक्ष रख रही हैं जिस पर सरकार विचार करेगी और नीति निर्माण के साथ-साथ योजनाओं में बदलाव भी करेगी। महिलाएं गाँव में ही रोजगार की मांग सरकार से कर रही हैं और बच्चों के तकनीकी शिक्षा के लिए लाइब्रेरी की मांग रख रही हैं।
इसी कड़ी में अरवल सदर प्रखंड के अंतर्गत सोनवर्षा पंचायत के गांव प्रसादी इंग्लिश में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलाओं ने अपनी अपनी आकांक्षाओं और सुझावों को व्यक्त किया है। कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, क्षेत्रीय समन्वयक नंद किशोर तिवारी और सामुदायिक समन्वयक स्वेता कुमारी सहित अन्य कई कर्मी भी मौजूद रहें हैं।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट