अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा समाहरणालय परिसर में आयुष्मान कार्ड बनाये जाने से संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जागरूकता रथ द्वारा सभी पंचायतों के गाँवों में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि शत प्रतिशत लाभुकों का कार्ड का निर्माण किया जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।
उक्त योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष परिवार को 05 लाख रूपये तक के निःशुल्क चिकित्सा प्रदान किये जाने का प्रावधान है। सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए 26 मई से 28 मई 2025 तक राज्य सरकार द्वारा विशेष अभियान आयोजित किये जा रहे है। जिले में अभी भी लगभग 01 लाख 40 हजार से उपर राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है।
सभी आमजनों से भी आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक इस विशेष अभियान का लाभ उठायें। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को चाहे उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान वय वंदना कार्ड से आच्छादित किया जायेगा। आयुष्मान एप के माध्यम से लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे स्वयं बना सकते है। यह एप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जो इस प्रकार है-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.benefici मौके पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट