अरवल – भोगा पुर में भाकपा माले की ग्राम बैठक हुई। बैठक में भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, करपी ब्लॉक सचिव मिथलेश यादव, भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य मधेश्वर प्रसाद और देवमंदिर सिंह शामिल थे। बैठक को संबोधित करते हुए जितेंद्र यादव ने कहा कि आज बिहार में बुलडोजर राज्य चल रहा है गरीबों का आशियाना उजाड़ा जा रहा है सरकार के गुंडों द्वारा सरकारी जमीन कब्जा कर बेचा जा रहा है और सरकार चुप बैठी है।
करपी के शहर तेलपा डीह के जमींदार के पास सैकड़ों बीघा जमीन नाजायज ढंग से कब्जा कर रखा था। उस जमीन पर भाकपा माले के अगुवाई में लाल झंडा लेकर उस जमीन पर गरीबों को बसाया गया था और उस जमीन को लेकर भाकपा माले कोर्ट में भी शिलिंग से फालतू जमीन की लड़ाई लड़ी गई थी। कोर्ट ने लड़ रहे गरीबों के पक्ष में फैसला भी सुनाया था और सरकार को शिलिंग से फालतू जमीन को अलग करने का भी निर्देश दिया था।
सरकार ने जमीन को अपने कब्जा कर लिया था। उसी जमीन पर भोगा पुर गरीब भूमिहीन लोग बसे हुए हैं और खेती करने लाइक जमीन पर खेती कर रहे हैं। लेकिन उस शिलिंग से फालतू जमीन को दबंगों द्वारा बेचा जा रहा है। कुछ अपने को गरीब के नेता कहने वाले दलाली कर अपना पेट भर रहे हैं। इसको लेकर अरवल जिला पदाधिकारी और रजिस्टार को लिखित रूप में जानकारी भी दी गई है जिला प्रशासन इस पर हस्तक्षेप कर शिलिंग से फालतू जमीन को गरीबों के बीच में वितरण किया जाए नहीं तो भाकपा माले उस जमीन को लेकर लगातार आंदोलन करेगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट