अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 28 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारमीट, मापी, अतिक्रमण, कब्जा, नाली निर्माण, मजदूरी, मानदेय, वासगीत पर्चा, भू समाधान, आई.सी.डी.एस. विभाग, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण केन्द्र, पुलिस अधीक्षक, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
रामपुर चौरम थाना स्थित ग्राम सरौती निवासी अवधेश राम द्वारा बताया गया कि मैं गरीब मजदूर व्यक्ति हूँ तथा मात्र दो बल्ब एवं एक पंखा का उपयोग करता हूँ। मेरा बिजली बील कई माह से गलत तरीके से ज्यादा आ रहा है, जो कुल बकाया 98939 रूपया है। बिजली कनेक्शन की जाँच करवाते हुए कुछ बिजली बील माफ करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, अरवल को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
अरवल थाना स्थित ग्राम बनिया बिगहा के ग्रामीण जनता द्वारा बताया गया कि एन.एच. 139 से बनिया बिगहा गाँव को जोड़ने वाली पक्की सड़क पर नाली का पानी गिरने से आवागमन अवरूद्ध हो गया है, जो पैदल चलना भी कठिन है। उक्त सड़कों पर बह रहे गंदे पानी की समस्या से मुक्त करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा भूमि सुधार उप समाहर्ता अरवल एवं अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम करवां हंकार निवासी हरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि कैलाश सिंह से जमीन की खरीद की गई थी, जो जमीन मालिक को कई बार कहने के उपरांत भी मापी नहीं करा रहे है। इस संबंध में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को मापी के बारे में बताया गया पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उक्त जमीन की मापी करवाकर जमीन दिलवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी करपी को नियमानुसार आवाश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट